चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाडी थाना परिसर में भोजनालय कक्ष के नवनिर्माण के लिए पंडित रमाकांत पाण्डेय ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए भूमि पूजन कराया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, ब्लाक प्रमुख रेखा यादव, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने शिलान्यास किया। एसपी ने कहा कि थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की सुविधा को भोजनालय कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि निर्माण से भारी राहत मिलेगी। बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र पंचायत पहाड़ी द्वारा थाना परिसर में भोजनालय कक्ष का निर्माण मानक
![]() |
शिलान्यास करते एसपी। |
गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा। भोजनालय कक्ष के साथ स्टोर रूम, बैठक हाल का निर्माण होना है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देशराज यादव, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, शारदा प्रसाद पांडेय, मंगल यादव, शिवमूरत द्विवेदी, विनय यादव, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर टीकाराम वर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रभुनाथ यादव, राजेश यादव, प्रवीण कुमार सिंह, योगेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment