तहसील में सिर्फ एक ही केंद्र किया गया है निर्धारित
नरैनी, के एस दुबे । आधार कार्ड में करेक्शन के लिये सुनिश्चित एक मात्र केंद्र में छात्रों की रेलमपेल मची हुई है। छात्रवत्ति की साइट पर आधार कार्ड फीडिंग में समस्या आ रही है। जबकि इन्ही दस्तावेजों पर विगत सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं।
![]() |
आधार कार्ड सेंटर पर मची रेलमपेल |
कस्बे के आर्यावर्त बैंक शाखा नरैनी में एक मात्र आधार कार्ड सेंटर है, जिसमे बैंक खुलते ही सैकड़ों छात्र अपने आधार कार्डों में छोटी-छोटी गड़बड़ी सुधरवाने के लिये सारा दिन पसीना बहाते हैं। एक तरफ बच्चों को महामारी से बचाने के उद्देश्य से सरकार ने लगातार विद्यालय बंद करने की गाइड लाइन दे रखी है। वहीं छात्रवृत्ति के फार्म बिना आधार कार्ड के सबमिट नहीं हो रहे हैं, जिससे उक्त केंद्र में सैकड़ों छात्रों को इकठ्ठा होना पड़ता है, जिससे महामारी के संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो रहा है। पूर्व में भी उक्त के सम्बंध में समाचार पत्रों ने उल्लेख किया है, परन्तु प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। आश्चर्यजनक तो यह है कि जिन छात्रों को विगत वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है उनके दस्तावेज भी इस बार आनलाइन छात्रवृत्ति साइट पर सबमिट नहीं हो रहे हैं। इस समस्या के चलते छात्रों में नाराजगी है तथा कई छात्रों ने सरकार की नीयत पर भी आरोप लगाये हैं।
No comments:
Post a Comment