10 लाख की लागत से बनी रोड जनता को समर्पित
सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी जाना
नरैनी, के एस दुबे । सांसद द्वारा सीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण भी किया। विकासखण्ड नरैनी क्षेत्र के मुकेरा ग्राम पंचायत के किशनी पुरवा मजरे में मौजीलाल पटेल के घर से लक्ष्मी पटेल के घर तक 9.99 लाख रुपये लागत से सांसद निधि द्वारा बनी 235 मीटर सीसी सड़क का उदघाटन सांसद आरके सिंह पटेल ने किया।
![]() |
फीता काटकर सीसी रोड का उद्घाटन करते सांसद आरके सिंह पटेल |
ग्रामीणों को इस सड़क के बन जाने से दलदल तथा गड्ढों से छुटकारा मिला। सांसद ने बताया कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का प्रत्येक वर्ग विकास की राह पर चल रहा है। पात्र ग्रामीणों से शासन स्तर पर चल रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा पात्रता पूरी करने के बाद भी अगर किसी तरह की कोई परेशानी हो तो सूचना देने की बात कही। कुछ ग्रामीणों की पेंशन तथा शौचालय आदि की समस्याएं सुनी तथा मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी को तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री डा. देवेंद्र सिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष नरैनी सौरभ शर्मा, युवा मोर्चा नरैनी मण्डल अध्यक्ष आदित्य चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाण्डेय, ग्राम प्रधान मुकेरा सीताराम पटेल, भाजपा नेता रामदीन साहू, वीरेंद्र द्विवेदी सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद सांसद ने ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा में अजयगढ़ मुख्य मार्ग से गुड्डू सिंह के मकान तक सांसद निधि द्वारा बनी 9.90 लाख रुपये की लागत से बनी 200 मीटर लंबी एक अन्य सीसी सड़क का भी उदघाटन किया है।
No comments:
Post a Comment