फतेहपुर, शमशाद खान । दहेज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गत दिवस शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष केे लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। इतना ही नहीं एफआईआर की प्रति भी सौंपी। जिस पर बीएसए ने मामले की जांच कराकर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
![]() |
बीएसए से मिलने के लिए खड़े पीड़ित। |
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम इच्छा का पुरवा निवासी सुरेश सिंह पुत्र राम विशाल परिजनों संग बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उन्होेन अपनी पुत्री सोनम सिंह का विवाह असोथर थाना क्षेत्र के अंदीपुर गांव निवासी सीताराम के पुत्र रज्जन सिंह के साथ 16 जून 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था। लड़की को 31 अगस्त 2020 कोे ससुराल पक्ष के पति रज्जन सिंह, जेठ सज्जन, ससुर सीताराम, सास कमलेश कुमारी ने दहेज कम मिलने के कारण उत्पीड़न कर हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट 108/2020 के तहत धारा 498 ए, 304 बी व 3/5 दहेज उत्पीड़न के अन्तर्गत असोथर थाने में दर्ज हे। उक्त धारा में अभियोजित आरोपी सज्जन सिंह पुत्र सीताराम सिंह फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। शिकायती पत्र में बताया गया कि शिक्षक भर्ती में दो दिन चली काउंसिलंग में फरार आरोपी ने हिस्सा लिया और काउंसिलंग कराकर गत दिवस केन्द्रीय राज्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र भी हासिल कर लिया है। अभियुक्त को नियुक्ति पत्र देना उचित नहीं होगा। मांग की गयी कि आरोपी सज्जन सिंह केा अपाइंटमेंट लेटर जारी न किया जाये। पीड़ितों ने एफआईआर की प्रति भी बीएसए को सौंपी है।
No comments:
Post a Comment