चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रात्रि में थाना मानिकपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क, बैरिक, भोजनालय, आवासीय कालोनी, शौचालय का निरीक्षण कर सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मचारियों से कहा कि
![]() |
निरीक्षण करते एसपी। |
रजिस्टरों को कम्प्यूटर में फीड कर अद्यावधिक रखें। थाना कार्यालय में उपलब्ध समस्त रजिस्टरों का अवलोकन कर सुधार के लिए कहा है। लावारिश एवं मुकदमों से सम्बन्धित वाहनों, मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा, पीआरओ वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment