हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिले में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवम अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों को औद्यानिक विकास योजना में मसाला कार्यक्रम के तहत 15 हैक्टेयर लहसुन एवम25 हैक्टेयर प्याज की खेती हेतु राष्ट्रीय बागवनी अनुसन्धान एवम विकास प्रतिष्ठान इन्दौर से प्राप्त1300 किलो लहसुन व 166.5 किलोग्राम प्याज बीज का वितरण कम्पनी बाग उद्यान विभाग में नगर पालिका परिषद हमीरपुर के चेयरमैन कुलदीप
निषाद,जिला उद्यान अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम ने लाभार्थियों को दिया । खेम चंद्र,मुन्ना लाल राठ, राम सिंह,महेंद्र पाल गोहांड,घसीटा, राजेश कुरारा,कमतू,शिव सरन,राम कुमार मौदहा, को आज बीज दिया गया।वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, सहायक उद्यान निरीक्षक अनुज कुमार भी मौजूद रहे ।परम परागत खेती से ऊबे किसानो का अब बागवानी की ओर झुकाव हो रहा है ।
No comments:
Post a Comment