फतेहपुर, शमशाद खान । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बेटी को भगा ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर बेटी का डाक्टरी मुआयना कराये जाने की गुहार लगायी है।
![]() |
डीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित। |
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में मर्दनपुर गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को 29 सितम्बर की रात एक बजे चक बाकरपुर का प्रमोद सिंह उर्फ कल्लू पुत्र केशन ंिसह छत में चढ़कर कहीं भगा ले गया। घर में शादी के लिए रखे पचास हजार रूपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात साथ ले गयी। जब तीन बजे रात को घर वालों को जानकारी हुयी तो खोजबीन करने लगे। ददवा का सोनू पुत्र सियाराम भी साथ में थे। सुबह दोनों लोग गायब थे। जब सुरेश ने दोनों मुल्जिमानों के पिता से कहा तो उसको मां-बहन की गाली दी। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 363 की एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की। मुस्लिमान का भाई कल्लू सुलह का दबाव बना रहा है। उसने डीएम ने मुल्जिमानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लड़की का डाक्टरी परीक्षण कराकर अभियुक्त को जेल भिजवाने की गुहार लगायी।
No comments:
Post a Comment