सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई
बांदा, के एस दुबे । शनिवार को इन्दिरा नगर में संत तुलसी पब्लिक स्कूल प्रांगण में कक्षा 12 के बच्चों का विदाई समारोह बड़े ही साहसी ढंग से हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं संत तुलसीदास छायाचित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद कक्षा 11 के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उन्हें विदाई दी।
![]() |
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवल किशोर चैधरी चेयरमैन सेंट जेवियर्स स्कूल रहे तथा विनोद यादव चेयरमैन बचपन प्ले स्कूल, विजय गुप्ता, विजय ओमर प्रबन्धक सरस्वती शिशु मन्दिर, मनोज पुरवार प्रबन्धक सरस्वती विद्या मन्दिर, कमलेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्या गिरवां इंटर कालेज ने बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारिणी समिति की अध्यक्षा मीना गुप्ता ने किया। सलाहकार समिति के सदस्य रमेश सचदेवा, जगदीश चंसौरिया, राजकुमार राज, पूर्व प्राचार्य डीएवी बाबूलाल गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता सीए, हरिशंकर, संतोष मसुरहा, डा. मनीष गुप्ता ने कक्षा 12 के छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शुभ संस्कृति किड्स जोन की मैनेजर सौदामिनी गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष दीपिका गुप्ता, संत तुलसी पब्लिक स्कूल की इंचार्ज प्रधानाचार्या रीना ओमर, सरोज गुप्ता ने शिक्षा के उद्देश्य तथा छात्र जीवन की महत्वपूर्ण बाते बताते हुए जीवन में उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संचालन शिक्षिका गरिमा सिंह व छात्रा सृष्टि पाठक व प्रांजलि मिश्रा द्वारा किया गया।
![]() |
सम्मानित करते अतिथि |
विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता ने बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान रहते हुए अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी। विद्यालय की अध्यक्षा मीना गुप्ता जी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बालकाल से शुरू हो जाता है जो निरन्तर चलता रहता है। विद्यालय के शिक्षक श्री चन्द्रशेखर त्रिवेदी, बालकृष्ण त्रिपाठी, श्रवण कुमार तिवारी, सृजन मिश्र तथा शिक्षिका श्रीमती निधि सिंह द्वारा बच्चों एक अच्छा मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment