बांदा, के एस दुबे । महोबा रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगरवासियों ने भंडारे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नरेंद्र दीक्षित ज्योतिष गुरु ने बताया कि पुरुषोत्तम मास की अमावस्या को किया गया दान पुण्य अनन्त गुना फल देता है। जीवात्मा के संचित कर्मों में यह पुण्य संचित हो जाता है जो कालांतर में प्रारब्ध बन कर जातक को नाना प्रकार के सुख समृद्धि देता है। दान पुण्य परोपकार से सभी का कल्याण होता है। यदि आप यह
![]() |
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु |
सोचते हैं कि आप के बहुत धन होगा तभी पुण्य करेंगे या आप जब वृद्ध होंगे तभी भगवान का भजन करेंगे तो यह बहुत बड़ी भूल है। आप सभी अपनी परिस्थितियों के अनुसार परमात्मा का भजन और श्रद्धा पूर्वक दान पुण्य परोपकार करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में चन्द्रशेखर तिवारी भूतपूर्व सैनिक संगीत प्रवक्ता, देवराज कुशवाहा उर्फ छोटे लाल, रामानुज अवस्थी, कुलदीप त्रिपाठी अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम, लालचंद बबलू अग्निहोत्री, अमरनाथ कुशवाहा, कमल कुशवाहा, सुशील कुमार शुक्ला ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अपनी सहभागिता से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
No comments:
Post a Comment