हमीरपुर, महेश अवस्थी - सुमेरपुर विकास खंड के ग्राम बंड़ा में डेंगू से हुई एक युवक की मौत की खबर पाकर चिकित्सकों की टीम के साथ वहां पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी को गुस्साए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया ¦सीएमओ की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने उन्हे मुक्त कराया ¦ ग्रामीण उपचार में लापरवाही बरतने के कारण नाराज थे, सीएमओ के सामने डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे, गौर तलब है कि डेंगू से प्रभावित होकर कानपुर में इलाज करा रहे सागर नामक 20 वर्षीय युवक की उपचार दौरान मौत हो गई थी ¦ इस युवक को सबसे पहले जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया गया था । ग्रामीणों का आरोप है कि वहां उपचार में लापरवाही बरती गयी है ।इसी वजह से उसकी हालत लगातार गिरती चली गई ¦डेंगू से युवक की मौत तथा एक दर्जन लोगों के प्रभावित होने की खबर पाकर सी एम ओ आर के सचान बंड़ा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले , उन्होंने ग्राम
प्रधान को गांव में साफ सफाई के निर्देश दिए | गांव का भ्रमण करने के बाद उन्हे एक जगह ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना लिया | उनकी गाड़ी के आगे पीछे पत्थर लगा दिए ¦ लोग वहां डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे ¦ यह देखकर सीएमओ ने घबरा कर 112 नंबर डायल किया और पुलिस की सहायता मांगी ¦ जानकारी पाकर थाना सुमेरपुर व थाना बिवाँर की पुलिस मौके पर पहुंची , और गांव के बाहर कर उन्हें मुक्त कराया ¦ हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी आर के सचान का कहना था कि बंधक बनाने वाली बात निराधार है ¦ ग्रामीण उनके समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उत्पात मचा रहे थे । इसलिए पुलिस को बुलाना पड़ा था | वहीं इसी गांव में डॉ परवेज कादरी की मौजूदगी में एक कैंप लगाया गया , जिसने 33 लोगों की जांच की , जिसमे 3 लोग डेंगू से प्रभावित पाए गए | गांव में एन्टी लार्वा का छिड़काव के साथ फागिंग करायी गयी |सीएमओ ने ग्राम प्रधान को गांव में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment