अनलाक में चरणवार गतिविधियों को अनुमति देने के बाद पांचवें चरण में राज्य सरकार ने सबकुछ पहले की तरह खोलने का फैसला किया है। इसमें 15 अक्टूबर से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इस निर्णय को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य तैयार हैं लेकिन ज्यादातर अभिभावक (सभी बोर्ड के स्कूलों से जुड़े) अभी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। अभी अभिभावक नहीं चाहते कि स्कूल खोले जाएं।
कानपुर:- कार्यालय संवाददाता:- ज्यादातर अभिभावकों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ तो वह बच्चों को कैसे स्कूल भेज दें। वहीं जब इससे पहले अनलाक-4 के तहत 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए थे। तब यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड द्वारा जो अभिभावकों से फीडबैक लिया, उसमें क्रमश: पांच फीसद, 30 फीसद और 50 फीसद अभिभावकों ने कहा था कि स्कूल खोले जा सकते हैं। मगर कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख अभिभावकों ने अपना मन बदल लिया और स्कूलों को बंद रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने की बात कही।
No comments:
Post a Comment