राज्य मंत्री, डी एम ने माध्यमिक शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रदेश में 3317 सहायक अध्यापक पद के लिए लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण आयोजन किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों तथा सफल अभ्यर्थियों को नवरात्रि व विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलतम अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग को पास करते हुए नियुक्ति पत्र ले रहे हैं। सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह ही समाज की ताकत है। साढ़े तीन वर्ष में परिवर्तन देखा है। सरकार ने प्रदेश में लगभग तीन लाख से ऊपर सरकारी नौकरी युवाओं को पारदर्शिता के साथ दिया है। कोई अंगुली नहीं उठा सकता है। कोरोना वायरस को देखते हुए अभी कुछ दिन पूर्व बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है और आज माध्यमिक शिक्षा पर शिक्षक नियुक्त कर रहे हैं। ताकि प्रदेश में अच्छी शिक्षा का स्तर बढ़ सके। प्रदेश की जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,
![]() |
नियुक्ति पत्र देते मंत्री, डीएम। |
पेंशन योजनाओं पर टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर लाभार्थियों के सीधे खाते में धनराशि भेजी गई। ऑनलाइन बच्चे अपनी क्लास ली। मेरिट के आधार पर विद्यालय आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 90 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प कर स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं। 100 दिन के अंदर प्रत्येक विद्यालयों पर पाइप पेयजल योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराया गया है। सामान्य पाठ्यक्रम के साथ व्यापक पैमाने पर बच्चों के प्रति नैतिक व सामाजिक बदलाव लाएं। तकनीकी के साथ जोड़ कर शिक्षक के स्तर को बढ़ाया जाए। ताकि बच्चे लाभ लें और देश सेवा पर आए। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क बहुत जरूरी प्रक्रिया को अपनाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी में लोनिवि राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा अभ्यर्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment