राठ (हमीरपुर) सन्तराम गुप्ता - उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के तहसील सरीला के धौहल गांव निवासी उमाशंकर गुप्ता (पप्पू गुप्ता ) जो ढ़रोमर वैश्य समाज के राठ नगर अंचल अध्यक्ष हे जिनकी पत्नी सुनीता गुप्ता का कुछ समय पहले हार्ट अटेक से देहांत हो गया था जिसके बाद उन्होंने त्रयोदशी के दिन राठ नगर में 41 गरीब कन्याओ को पांच पांच हजार की फिक्स डिपॉजिट के साथ साथ कपडे और मिठाई वितरित की थी जिसकी क्षेत्र में चारो तरफ सराहना हो रही थी उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आज उप जिलाधिकारी सरीला जुबेर बेग की अध्यक्षता में आज अपने
पुश्तैनी गांव धौहल में सात गरीब कन्याओ को पांच पांच रूपये की फिक्स डिपॉजिट और गांव में बाल्मीक समाज की लड़की की शादी की खबर मिलते ही वहा पहुंच कर पांच हजार रूपये का आर्थिक सहयोग दिया और साथ ही दर्जनों कन्याओ को कपडे और एक कन्या को नगद पांच हजार रूपये का सहयोग दिया इसके साथ ही कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पत्रकार बंधुओ, डॉक्टर्स एवं पुलिस अधिकारियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जब पप्पू गुप्ता जी से बात की गई तो उन्होंने कहा सभी लोगो को मृत्यु भोज नामक कुरीति को त्यागकर कन्या भोज कराये और उनका सम्मान करे
No comments:
Post a Comment