आईजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, परिजनों से की बात
चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली
बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना क्षेत्र के चैसड़ गांव में आठ वर्षीय बालक प्रिंस की हुई निर्मम हत्या के बाद पूरा गांव दहशत में है। बुधवार को चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के आईजी के. सत्यनारायण गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद परिजनों से बातचीत की। आईजी ने कहा कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
![]() |
प्रिंस के परिजनों से बात करते आईजी के. सत्यनारायण |
बिसंडा थाने के चैसड़ गांव में रहने वाले भागीरथी महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेश कुशवाहा के इकलौते पुत्र प्रिंस (8) का अपहरण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बुधवार को आईजी के. सत्यनारायण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारीकी से पड़ताल की। इसके बाद मृतक के पिता और परिजनों से आईजी ने बात करते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में
![]() |
घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए |
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले पर आईजी ने गांव के लोगों से भी बातचीत की। प्रिंस का अपहरण कर हत्या किए जाने के बाद जहां परिजन बेहाल हैं, वहीं गांव के लोग भी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह उन्हें अपने बच्चों की फिक्र हो रही है। इसलिए हत्यारोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
No comments:
Post a Comment