प्राथमिक विद्यालय में किया गया ड्रेस का वितरण
तिंदवारी, के एस दुबे । परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिए जाने वाली ड्रेसों के वितरण के क्रम में आज कस्बे के प्राथमिक विद्यालय भाग एक के नौनिहालों के चेहरे ड्रेस पाते ही चहक उठे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देते हुए छात्र छात्राओं को दी जा रही स्कूली ड्रेस का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय तिंदवारी भाग एक के नौनिहालों को स्कूली ड्रेस वितरित किया। इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि उत्तर
![]() |
यूनीफार्म वितरित करते भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी |
प्रदेश की योगी सरकार ने दुर्बल वर्ग के बच्चों के विद्यालय नामांकन एवं प्रवेश के लिए 202 करोड़ों रुपए का प्रावधान रखा है। आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हाकन एवं नामांकन हेतु शारदा स्कूल हर दिन आए कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों को तकनीकी सपोर्ट के लिए मोबाइल ऐप आधारित संचालित इंटीग्रेटेड प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षामित्र अंजू लता, लल्लूराम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment