पीड़िता के साथ खंगार समाज के लोगों ने एसपी को दिया ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील क्षेत्र के बल्लान गांव के मजरा बोड़ा का पुरवा में जमीनी विवाद के चलते गांव के ही दबंगों ने तीन दिन पहले महिला को कुल्हाड़ी व फरसों से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह बच बचाकर घर आई महिला ने जब परिजनों को आवाज लगाई तो दबंगों नें घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता व प्राणा घातक हमला कर घायल कर दिया। मुकामी पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। रविवार को पीड़ित परिवार के साथ खंगार समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
![]() |
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने आए खंगार समाज के लोग |
पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्र में बल्लान गांव के मजरा बोड़ा के पुरवा की रहने वाली शीलू पत्नी बच्चा आरख ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने पट्टी वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत कई बाद क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। बीते 1 अक्टूबर को वह शाम तीन बजे घर से खेत की ओर जा रही थी। तभी दबंगों ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर कुल्हाड़ी व फरसा से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह दबंगों के चुंगल से बच कर घर आई महिला ने परिजनों को आवाज लगाई तो दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को मारा पीटा और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना अतर्रा थाने में दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। जानकारी खंगार के समाज के पदाधिकारियों दी गई। जिस पर खंगार समाज के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शैलू और कृष्णा सिंह खंगार, श्यामबाबू खंगार आदि ने अतर्रा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के कारण पीड़ित परिवार के साथ खंगार समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये। जहां एसपी को पत्र देकर उन्होने घायल महिला का पुनः मेडिकल परीक्षण कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी संख्या में खंगार समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment