पनवाडी स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में धांधली पर किसानों में आक्रोश
बांदा, के एस दुबे । महोबा जनपद के पनवाडी स्थित आर्यावर्त बैंक द्वारा किसानों के आवास का पैसा व खेत तालाब योजना के अन्तर्गत खुदाई का पैसा हडपने सहित अन्य समस्याओं को लेकर बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमर शर्मा द्वारा अशोक लाट तिराहे पर आमरण अनशन किया जा रहा है। जो लगातार चैथे दिन भी जारी रहा।
![]() |
अशोक स्तंभ तले अनशन पर बैठे बुंकियू अध्यक्ष व अन्य |
राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि पनवाडी के आर्यावर्त बैंक द्वारा किसानों के आवास का पैसा, खेत तालाब सहित मिडडे मील का पैसा कर्ज में डालने व हडपने तथा इलाहाबाद बैंक जैतपुर द्वारा किसानों का मुद्रालोन का पैसा निकालकर हजम करने को लेकर आर्यावर्त बैंक पनवाडी में धरना प्रदर्शन किया गया। थाने में बैंक के खिलाफ एफआईआर करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे नाराज होकर किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जो चैथे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। बीते रोज बुकियू पदाधिकारियों ने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर कार्यवाही की मांग थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। अनशन में बुकियू के उमा सिंह, प्रहलाद करवरिया, मुकेश सिंह, अखिलेश रावत, रोशन सिंह, रवीन्द्र रिछारिया, दिनेश कुमार, सीताराम नायक, राजा मनीष तिवारी सहित अनय किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment