मुकामी पुलिस से शिकायत करने के बाद नही हुई कार्यवाही
पीड़ित किसान ने डीएम को दिया ज्ञापन, जांच के आदेश
बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव में गांव के ही कुछ लोगों के 15 बीघा खेत बलकट में लेकर खेती किसानी करने वाले किसान की फसल को इछावर गांव के कुछ दबंगों ने जानवरों से चरा ली। जब इसका विरोध किया गया तो उन्होने जमीन पर खेती करने से मना किया। पीड़ित ने मुकामी पुलिस से कार्यवाही की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। गुरूवार को पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी एसएचओ पैलानी को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये है।
![]() |
दबंगों द्वारा खेतों की चराई गई फसल दिखाते पीड़ित |
डीएम को दिये गये पत्र में इछावर गांव के रहने वाले जयराम पुत्र रघुनन्दन व सबादा गांव के रहने वाले रामकरन पुत्र दुल्ला ने बताया कि उन्होने मिलकर सबादा गांव के ही अबरार, अनसार, मुबारक क भूमि 15 बीघा बलकट में ली थी। जिसका 60 हजार रूपये भी खेत मालिक को दे दिया गया था। जिसमें किसानों ने ज्वार व उर्द की फसल बोई थी। लेकिन बीते 4 अक्टूबर को इछावर गांव के रहने वाले गौशाला अध्यक्ष ने जानवरों से पूरी फसल चराकर नष्ट कर दी। कहा कि इस खेत में खेती नही करों। नही तो हर बार जानवरों से चरा ली जायेगी। उन्होने मुकामी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई। गुरूवार को पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी पैलानी थानाध्यक्ष को जांच कर किसानों को न्याय दिलाने के निर्देश दिये है।
No comments:
Post a Comment