नरैनी, के एस दुबे । भाजपा के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात बुधवार को कस्बे के पार्वती कन्या महाविद्यालय में की गई। चित्रकूट जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने प्रथम सत्र में कार्यक्रम का उदघाटन किया।
![]() |
भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ता |
भारतीय जनता की केंद्रीय प्रशिक्षण समिति द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। पार्वती महाविद्यालय में लगे प्रशिक्षण शिविर में दो दिनों में कुल 10 सत्रों में अलग-अलग वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षित किये जायेंगे। बुधवार को उद्घाटन सत्र के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रामरतन प्रजापति, विवेकानंद गुप्ता, रामदत्त पाण्डेय तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक जाटव ने अपने अपने सत्र में कार्यकर्ताओं का उद्बोधन किया। जिला प्रशिक्षण प्रमुख संजय सिंह, क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर , जिला मंत्री डा. देवेंद्र सिंह भदौरिया एवं अशोक कुशवाहा, वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह राजपूत, प्रद्दुम्न द्विवेदी, मृत्युंजय चतुर्वेदी, कमलाकांत द्विवेदी, रामदीन साहू, राजेश चैरसिया, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, कुंवर पाल सिंह, आदित्य चतुर्वेदी तथा रामप्रकाश चतुर्वेदी सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरैनी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने की तथा संचालन ओमप्रकाश पाण्डेय एवं वीरेंद्र द्विवेदी ने की।
No comments:
Post a Comment