माधौगढ़ (जालौन), अजय मिश्रा । सोमवार को डिकौली के मजदूरों ने लगायी एसडीएम सालिकराम के आगे न्याय की गुहार।
![]() |
एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते मजदूर। |
मजदूरों का कहना है कि मजदूर ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी के तहत कार्य कर रहे थे तभी मजदूरों को गॉव के ही अभियुक्त राजू उर्फ रणबीर सिंह ने गाली गलौच देना शुरू कर दिया जिससे काम कर रहे मजदूरों में बाधा उत्पन्न हो गयी इस बात की जानकारी प्रधान को दी गयी ग्राम प्रधान ने मजदूरों को ज्योत्यो शांत कराया लेकिन मजदूरों का सब्र का बांध टूट पड़ा और सभी मजदूर न्याय पाने एसडीएम के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुँच गये एसडीएम ने मजदूरों को मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment