कोतवाली परिसर के साथ ही अभिलेखों को भी देखा
बांदा, के एस दुबे । पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों व डाक शाखा तथा थाने की साफ-सफाई और रजिस्टरों के रखरखाव को चेक किया। आईजी ने थाने में खड़े वाहनों के संबंध में जानकारी ली गई। वाहनों पर विधिक रूप से निस्तारण के लिए कार्रवाई कर नीलामी कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईजी ने थाने में बने केाविड-19 डेस्क का निरीक्षण किया और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण भी किया।
![]() |
बाबूलाल चौराहे पर निरीक्षण करते आईजी के. सत्यनारायण |
आईजी के द्वारा थाना प्रभारी व ट्रैफिक निरीक्षक तथा सभी चैकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने व शहर में कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इस संबंध में वार्ता की गई। सभी चैकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि अपने चैकी क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने व अपनी-अपनी चैकी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाए जाने के लिए शहर की ऐसी जगहों का चिन्हीकरण करें, जहां पर जाम की अत्यधिक संभावना बनी रहती है। आईजी ने शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लगाए जाने के संबंध में भी वार्ता की।
पुलिस महानिरीक्षक ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए शहर में बाजार के अंदर लग रही दुकानों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान करने की बात कही गई। इससे बाजार में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में बाजार में दुकान लगा रहे दुकानदारों को निर्देश दिए जाएं कि किसी भी दुकानदार के द्वारा अपनी दुकान रोड पर नहीं लगाई जाए, वरना कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा रोड पर सामान/सब्जी का ठेला नहीं लगाया जाएगा। कोतवाली व चैकी से प्रति ठेला लगाने वाले को एक नंबर आवंटित किया जाए, दिए गए नंबर के हिसाब से समस्त ठेला लगाने वालों को एक निश्चित जगह दी जाए। वहां पर उनके द्वारा दुकान लगाई जाएगी। बाजार के अंदर चैपहिया वाहनों का प्रवेश नहीं दिए जाने के निर्देश दिए गए। आटो एवं ई-रिक्शा के लिए एक निश्चित समय निर्धारित किया जाए। शहर में ई-रिक्शा, आटो आदि वाहनों की पार्किंग की जगह सुनिश्चित की जाए। आईजी ने निर्देश दिए कि साइन बोर्ड बनवाकर लगवाए जाएं, जिससे जनता केा समझने में आसानी हो सके कि उन्हें अपने वाहन कहां पार्क करना है। आईजी ने शहर के कालूकुआं से बाबूलाल चैराहा एवं रोडवेज ओवर ब्रिज पर लग रहे जाम का स्वयं निरीक्षण किया। आईजी ने एसपी व सीओ नगर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment