फतेहपुर, शमशाद खान । प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकता को लेकर गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किये जाने की आवाज उठायी। कांग्रेसियों का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी न हुयी तो सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किया जायेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवई में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा गया कि प्रदेश सरकार के मुखिया के निर्देश पर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन लोगो के विरुद्ध फर्जी मुकदमे कायम करना एवं अन्य उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करके विरोध के स्वर को दबाने का प्रयत्न बल पूर्वक किया जाता है। जो कि संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन है। जिसको तत्काल रोका जाये, हाथरस की भयावह घटना एवं स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के अमानवीय एवं संविधान विरोधी कृत्य के उपरान्त पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को हाथरस जाने से रोका जाना एवं उसके उपरान्त गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की जाँच कराकर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। |
जाये, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ हाथरस में पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की जॉच कराकर दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये, प्रदेश में आपराधिक घटनाओं की बाढ एवं महिलाओं एवं बच्चियों पर हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगायी जाये, कृषकों को खाद एवं बीज की किल्लत से निजात दिलायी जाये, जिला चिकित्सालय में अर्सा पूर्व से रेडियोलाजिस्ट न होने के कारण मेडिकोलीगल परीक्षण के लिए जनपद कौशाम्बी जाना पड़ता है जिससे गरीब तबके के लोग वहाँ तक नही पहुंच पाते। जनपद में रेडियों लाजिस्ट की नियुक्ति की जाये। जब तक रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति नही होती तब तक डा0 नरेश विशाल से जनहित में कार्य लिया जाये। कांग्रेसियों का कहना रहा कि मांगों पर तत्काल त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की करें नहीं तो कांग्रेसजन उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु आन्दोलन को बाध्य होगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अजय अवस्थी, मो0 आरिफ गुड्डा, कलीम उल्ला, ओम प्रकाश गिहार, अरूण जायसवाल एडवोकेट, औसाफ अहमद, निसार, सूर्यकांत, रमेश द्विवेदी, केपी सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, कैलाश द्विवेदी, बृजेश मिश्रा, सईद चच्चा, नितिन सिंह, चैधरी अमजदयार, पं0 रामनरेश महाराज, आनन्द सिंह गौतम, आदित्य श्रीवास्तव, राजकुमार मौर्य, रणधीर सिंह परमार, हरिओम मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मो0 शब्बीर, मो0 मुश्ताक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment