सीएम योगी ने पांच सहायक अध्यापकों से की बात
बांदा, के एस दुबे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने पांच शिक्षकों से बातचीत की। कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। देश की शिक्षा का आधार बेसिक शिक्षा है। यदि नींव मजबूत होगी तो दीवार भी मजबूत होगी। इसीलिए आप सब लोगों से अपेक्षा करता हूं कि आप विद्यालयों में जाकर अपने उज्जवल भविष्य का शुभारंभ करें। इनमें लाखन सिंह स्वरूप चंदेल पुत्र रामचंद्र, ग्राम पंचायत कल्याणपुर नरैनी, फूलन देवी मिश्रा पुत्री जमुना प्रसाद तिवारी परशुराम तालाब बांदा, संतोष कुमार पिता सुक्खू ग्राम खेम का डेरा जनपद फतेहपुर, शिवशंकर पुत्र सत्तादीन गौरीकला जसपुरा,
![]() |
एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद शिक्षक व राज्यमंत्री, सांसद, विधायकगण |
सिराजुद्दीन पुत्र मसलउद्दीन परशुराम तालाब बांदा शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने शुभाशीष वचन देते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। देश की शिक्षा का आधार बेसिक शिक्षा है। यदि नींव मजबूत होगी तो दीवार भी मजबूत होगी। इसीलिए आप सब लोगों से अपेक्षा करते हैं कि आप विद्यालयों में जाकर अपने उज्जवल भविष्य का शुभारंभ करें। छात्र-छात्राओं को अच्छी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके और वह आगे चलकर देश सेवा कर सकें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद आरके पटेल, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रामकेश निषाद, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक तिन्दवारी बृजेश प्रजापति, विधायक बबेरू चंद्रपाल कुशवाहा सहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment