हमीरपुर, महेश अवस्थी - मुख्यालय में प्रभारी मंत्री के आगमन पर पार्टी के पदाधिकारीयों ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने जेल तालाब रोड़ हमीरपुर में सदर विधायक युवराज सिंह के जन सुनवाई केंद्र कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया | मंत्रोच्चारण के साथ हवन एवं पूजा अर्चना के साथ सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा कि कार्यालय खोलने से जनता की जन सुनवाई होंगी और जनता
को फायदा होगा एवं उनकी बात और उनका दर्द हम तक सीधे पहुंच सकेगा| उद्घाटन के समय मौजूद रहे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र आशारानी कबीर, जिला उपाध्यक्ष नीलम वाजपेयी, राधा चौरसिया,रोहित गुप्ता,नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य,हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, जिला मीडिया प्रभारी किसान व्यास किशन , जिला मंत्री लक्ष्मी रतन साहू मौजूद रहे ।इसके उन्होंने कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमे कार्य कर्ताओ की समस्यायो को सुनकर उनके प्राथमिकता पर निस्तारण के आदेश प्रशासनिक अधिकरियो को दिए ।बैठक में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशारानी कबीर,नगर पंचायत सरीला की अध्यक्ष शेफाली सिंह भी मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment