परिजनों को हरसम्भव मदद का दिया आश्वासन
फतेहपुर, शमशाद खान । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिवंगत शिक्षामित्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी। संगठन द्वारा परिजनों को अकेला न समझने व संगठन की ओर से हरसम्भव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया।
शनिवार को उत्तर प्रदेशीय आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौड़ की अध्यक्षता में शिक्षामित्रों द्वारा नहर कॉलोनी परिसर में जनपद के सभी विकास खंडों के दिवंगत शिक्षामित्रों के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौड़ एवं जिला महामंत्री शिव कुमार यादव
![]() |
दिवंगत शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता राशि सौंपते जिलाध्यक्ष। |
द्वारा दिवंगत शिक्षामित्र चंद्रभूषण अध्यक्ष विजयपुर की पत्नी शारदा देवी, आशा देवी के पति सरजू प्रसाद, श्यामलाल की पत्नी उर्मिला देवी, अखिलेश की पत्नी स्वरूपरानी, ममता देवी के पति प्रेम शंकर मिश्रा, मायावती के पति शिवबली को पदाधिकारियों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। संगठन द्वारा सभी दिवंगत प्रत्येक शिक्षामित्र के आश्रित को छह हजार पांच सौ रुपये की दर से आर्थिक मदद की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के पास जो भी धनराशि उपलब्ध थी उसको दिवंगत साथियों के परिजनों में वितरित किया गया है। साथ ही शिक्षामित्रों सहयोग किये जाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी, बलराम सिंह, शिव कुमार पाल, चंद्रपाल, सज्जन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, इंद्रपाल, जगरूप, धीरज सिंह राठौड़, आशीष कुमार गौड़, पंकज कुमार, मनोज चैरसिया, सरजू प्रसाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment