चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ लोनिवि राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर भ्रांतियां दूर करें। ऐसे शिविर जरूरतमंदो के लिए लाभप्रद है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देते राज्य मंत्री।
गुरुवार को जिला चिकित्सालय में राज्य मंत्री श्री उपाध्याय ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। सीएमएस ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु तक स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। रक्त कोष प्रभारी डा ऋषि कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करना चाहिए। वही स्वैच्छिक रक्तदाता है। इस मौके पर 15 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। शिविर में नौ यूनिट रक्त महादानियों ने दिया। इस दौरान डा रामरतन, पीडी चैधरी, विशाल द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment