फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना काल में अपना घर परिवार व अपनांे की चिन्ता न करते हुए आम जनमानस को अपनी एम्बुलेन्स सेवा प्रदान करने वाले 108 व 102 एम्बुलेन्स कर्मियों के बेहतर कार्य से प्रभावित होकर संचालन कर रही जीवी कंपनी ने 75 जिलो में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर फतेहपुर को शील्ड देकर सम्मानित किया।
![]() |
कर्मियों को सम्मानित करते प्रोग्राम मैनेजर। |
जीवी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस रेड्डी व जोन हेड संदीप दुबे ने जिले के प्रोग्राम मैनेजर सत्यभान त्रिवेदी को प्रथम स्थान लाने पर सम्मानित किया। जिसे प्रेरित होकर प्रोग्राम मैनेजर सत्यभान त्रिवेदी, एम्बुलेन्स जिला प्रभारी अंकित दुबे ने जिले में प्रथम स्तर में विशेष सेवा प्रदान करने वाली वियजीपुर ब्लाक की एम्बुलेन्स में कार्यरत कर्मचारियों अभिषेक गुप्ता और शोभित श्रीवास्तव को मेडल टॉफी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य कर्मचारियों वीरपाल, नीलू, संजय, हिमेन्द्र, मुकेश, रेनू को सम्मान पत्र देकर उनके अच्छे कार्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दे कि पिछले कुछ महीनों में तीन दर्जन से अधिक एशे केस रहे जिनमे 108 व 102 एम्बुलेन्स वरदान साबित हुई है।
No comments:
Post a Comment