माधौगढ़ (जालौन), अजय मिश्रा । मंगलवार को आयोजित हुए तहसील दिवस में 67 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण हो सका। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम सालिकराम ने की। सुबह 10 बजे ही अधिकारी तहसील सभागार में पहुंच गए। कोविड के नियमों के तहत ही फरियादियों को सभागार में जाने की अनुमति दी गई। बिना मास्क के आए फरियादियों को मास्क लगाकर आने को कहा गया तहसील समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस सहित कई विभागों से
![]() |
तहसील दिवस में समस्यायें सुनते एसडीएम। |
सम्बन्धित 67 फरियादियों ने अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराया। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर जल्द ही निस्तारण करने के लिए कहा गया है। काम में हीलाहवाली करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सालिकराम, नायब तहसीलदार चन्द्रकांत तिवारी सहित क्षेत्रीय लेखपाल, सीओ वीरेन्द्र श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बीएल यादव, विनोद पाण्डेय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment