सोमवार को सुबह 11 बजे से नही आई बिजली
करारी,कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल । निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर बिजली कर्मचारियों के जाने से कस्बे में हाहाकार मचा हुआ है। सबसे ज्यादा समस्या पानी को लेकर है। मंगलवार को ईओ ने मोहल्लों में जेनरेटर से बिजली की सप्लाई देकर पानी की मोटर चलवाया। इससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई।
निजीकरण के विरोध में प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल कर रखी है। नोडल अधिकारियों, पुलिस व राजस्व के कर्मचारियों को विधुत उपकेंद्र पर तैनात किया गया। करारी कस्बे में सोमवार सुबह 11 बजे से बिजली जाने के बाद अभी तक बिजली नही आई। गर्मी में लोग बिलबिला रहे। इन्वर्टर भी जवाब दे गया। सबसे ज्यादा समस्या पानी को लेकर है। मंगलवार को ईओ अंजनी मिश्रा ने ठेलिया पर जेनरेटर लादकर मोहल्ले-मोहल्ले भेजा। सरकारी व आम नागरिकों के घरों में लगे सबमर्सिबल में जेनरेटर से बिजली की सप्लाई देकर पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया। हैंडपम्पों पर भी दिन भर पानी भरने वालो की भीड़ दिखाई दी।
No comments:
Post a Comment