राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नसीमुद्दीन के आवास में की बैठक
योगी सरकार पर छात्रों के अधिकारों का हनन करने का आरोप
बांदा, के एस दुबे । सूबे में छात्रों की आवाज बुलंद करने को लेकर चल रही एनएसयूआई राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस की यात्रा का गुरुवार को मंडल मुख्यालय में आगमन हुआ। बैठक पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलीगंज स्थित आवास में संपन्न हुई। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि छात्रों की बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा समस्या फीस माफी और एडमिशन में कम सीटें दिए जाने की है। इसकी लड़ाई एनएसयूआई संगठन लड़ेगा।
![]() |
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष को समस्याएं बताते छात्र |
यात्रा में चल रहे राष्ट्रीय सचिव शौर्य वीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार छात्रों के अधिकारों का हनन कर रही है। राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने छात्रों को आश्वस्त किया कि हम लड़ाई में आपके साथ हैं। आखरी दम तक आपकी लड़ाई लड़ते रहेंगे और आपकी आवाज को दबने नहीं देंगे। बैठक की अध्यक्षता आकाश दीक्षित ने की। कार्यक्रम का संचालन अल्तमश हुसैन ने किया। बैठक में विशेष रूप से एनएसयूआई के जनपद प्रभारी अजफर सिद्दीकी, मोहम्मद तारिक, मौजूद रहे ।बैठक में सचिन द्विवेदी, मोहम्मद शारिक, अभिषेक सुमित, इरफान, सक्षम मिश्रा, सत्येंद्र दिवाकर, शाकिर शेख, रोहित, शिवम, यीशु, इत्यादि लोग सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment