बिन्दुवार समीक्षा कर दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रभारी जिलाधिकारी जीपी सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी डीएम ने कहा कि जिन ब्लाकों में अभी तक आवास पूर्ण नहीं हुए उन्हें तत्काल पूरा कराएं। कुपोषित बच्चों के परिवार को प्रेरित कर शासकीय गौशाला से दुधारू गाय उपलब्ध कराएं। बीडीओ से कहा कि गौशालाओं पर सभी प्रबंध रहें। गौवंशों की सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दें। निर्देश दिए कि भरण-पोषण की जो पत्रावलियां लंबित है उनका तत्काल भुगतान कराएं। उप जिलाधिकारियों से कहा कि गौशाला निर्माण के लिए शासकीय भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराएं। आईजीआरए, मुख्यमंत्री पोर्टल,
![]() |
बैठक में निर्देश देते प्रभारी डीएम। |
समाधान, थाना दिवस की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निस्तारण करें। कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गांव में मनरेगा के कार्य चलते रहें। अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार दें। पात्र लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। परिक्रमा मार्ग चैडीकरण, रामघाट में आरती स्थल पर लेजर शो की भव्य व्यवस्था, मंदाकिनी पुनरोद्धान, बाल्मीकि आश्रम, राजापुर, लक्ष्मण पहाडी के विकास कार्यों पर तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 के संबंध में विस्तुत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान सदर एसडीएम रामप्रकाश, मऊ राजबहादुर, मानिकपुर संगमलाल, राजापुर राहुल कश्यप, प्रभारी सेीएमओ डा इम्त्याज, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment