उरई (जालौन), अजय मिश्रा । गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रातः महिला शक्ति टीम प्रभारी एसआई रानी गुप्ता ने पुलिस टीम अभिषेक यादव, राजीव के साथ मिलकर शहर के घंटाघर, माहिल तालाब, रामकुंड पार्क, स्टेशन रोड के अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों से पूंछतांछ करते हुये उन्हें फिर से ऐसे स्थानों पर खड़े होने की हिदायत दी साथ ही
![]() |
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह देती एसआई रानी गुप्ता। |
इस बीच मिली बालिकाओं को आवश्यक नंबर उपलब्ध कराते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके। प्रातः से ही सक्रिय महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता अपनी टीम के साथ भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास भी कराया ताकि वह निर्भीक होकर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने में उन्हें कोई असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment