मासूम समेत दो मरीजों के लिए किया रक्तदान
फतेहपुर, शमशाद खान । रक्तदान जीवनदान को सार्थक करते हुए सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर लगातार बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। मासूम समेत एक युवक को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर दो मेंबरों ने तत्काल श्याम ब्लड बैंक व आभा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर जीवन बचाने का कार्य किया। रक्तदान करते हुए मेंबरों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होने लोगों का आहवान किया कि सभी लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान अवश्य करें।
![]() |
रक्तदान करते सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर। |
बताते चलंे कि बड़नपुर गांव निवासी कृष्णा पुत्र संजय उम्र 19 दिन की तबियत अचानक खराब हो जाने के कारण बच्चे को जेके उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने बच्चे के इलाज के लिए 50 एमएल एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। जैसे ही सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास इसकी जानकारी आयी तो एक्टिव मेंबर व देवीगंज मुहल्ला निवासी प्रतीक चैरसिया श्याम ब्लड बैंक पहंुचे और रक्तदान कर बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। वहीं आभा नर्सिंग होम में भर्ती बांदा जनपद के तिंदवारी के ग्राम धौसड़ निवासी अनुपम तिवारी पुत्र शिव शरण तिवारी 20 वर्ष को ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यक्ता थी। जैसे ही इसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप आयी तो ग्रुप के एक्टिव मेंबर धतौली निवासी नवनीत शुक्ला तत्काल आभा ब्लड बैंक पहंुचे और अपना ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना भी की। इस अवसर पर संस्था के गुरमीत सिंह, प्रवीण प्रसून, श्याम यादव, गौरव कटियार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment