आधार सेंटर में हो रही असुविधाओं पर डीएम की नसीहत
बैंक मैनेजरों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, प्रतिदिन बनाएं 150 कार्ड
बांदा, के एस दुबे । आधार सेंटरों में होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की। आधार बनवाने आने वाले लोगों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या बदसलूकी न करने की हिदायत दी। कहा कि आधार बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
बैठक में आधार आपरेटर आर्यावर्त बैंक, मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडियन, पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर बैठक में उपस्थित रहे। जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधकों एवं एजेंसी प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आधार बनाने की गति बढ़ाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन 150 आधार नामांकन किया जाए। जो केंद्र बंद हैं उनका पुनः संचालन किया जाए। टोकन व्यवस्था को दुरस्त एवं पारदर्शी बनाया जाए। डीएम ने कहा कि संज्ञान में आया है कि आधार कार्ड बनवाने में जनता को इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह भी शिकायत मिली है कि आधार आपरेटरों द्वारा आधार बनवाने वाले व्यक्तियों से रुपयों की मांग की जाती है, न देने की स्थिति में उनको महीनों टरकाते रहते हैं। इस तरह की हरकत यदि किसी आधार आपरेटर के द्वारा की गई और शिकायत मिली तो उसे सीधे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। यह बहुत ही चिंता का विषय है। जनता के साथ आपरेटरों द्वारा बदसलूकी की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी आधार केंद्रों में कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। लापरवाही हरगिज ना की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह, एलडीएम सहित बैंक मैनेजर एवं बैंक कर्मी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment