संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कमियां दूर करने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में दो सौ शैया कोविड अस्पताल व कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल एंड सेंटर में आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में निरंतर चलता रहे। सर्विलांस का कार्य एवं कंटेनमेंट जोन में गहन सर्विलांस का कार्य कराए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो। शासन के दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंनेे कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीमें जो लगाई गई हैं उन्हें सक्रिय कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की प्रगति बढ़ाएं तथा समय से डाटा भी फीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम के जो मरीज पाए जाए तो उनका शत-प्रतिशत सेंपलिंग कराएं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है उसकी सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जहां जो कमियां हैं उन्हें पूरा कराएं तथा शासन से निर्धारित बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर कार्य कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में माइक्रो प्लान के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिलाधिकारी कर्वी रामप्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment