एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों ने सफाई व्यवस्था बनाये रखने की अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । विशेष संचारी रोग अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा नासिरपीर वार्ड में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। वार्ड की गलियों व नालियों की साफ-सफाई कर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। मुहल्लेवासियों से अपील की गयी कि विशेष संचारी रोग अभियान को सफल बनाये जाने के लिए पालिका कर्मियों का सहयोग करंे। वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी।
![]() |
नासिरपीर वार्ड में सफाई अभियान चलाते पालिका कर्मी। |
नासिरपीर वार्ड के सभासद पुष्पराज पटेल, पालिका कर्मी मो0 हबीब व सफाई नायक वैभव राजन, जितेन्द्र पटेल की देखरेख मंे कर्मियों द्वारा वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड की सभी गलियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करायी गयी। तत्पश्चात नालियों में जमा सिल्ट को निकालने का काम किया गया। सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा एकत्र कर उसे फिकवाने का काम किया। वार्ड में अभियान चलने के बाद रौनक दिखाई दी। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया गया। लोगों से अपील की गयी कि विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। इसलिए इस अभियान में सभी लोग पालिका का सहयोग करें। अपने आस-पास सफाई व्यवस्था बनाये रखें। जिससे संक्रामक बीमारियों का प्रकोप न फैल सके। इस मौके पर अन्य जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment