महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रदेश सरकार के मंशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया।
छात्राओं को दिया मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को महाविद्यालय में मार्शल आर्ट में पारंगत छात्राओं ने प्रशिक्षण दिया। समाज में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर यह आवश्यक है कि महिलाए अपनी सुरक्षा खुद करना सीखे। चूंकि नवरात्र के नौ दिन सभी मातृ शक्ति की स्तुति करते हैँ। इसी को ध्यान में रख कर 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन छात्राओं को मार्शल आर्ट के साथ सुरक्षा की अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना-1 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बघेल ने बताया कि छात्राओं को इन नौ दिनों में मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण के साथ संवेदीकरण एवं अभिमुखीकरण, लेंगिक समानता, घरेलू हिंसा से महिलाओं कि सुरक्षा, पास्को एक्ट, महिला हेल्पलाइन नम्बर एवं अन्य प्रचालित कानूनों की जानकारी दी जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुर्गेश कुमार शुक्ल ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक धर्मेंद्र सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रामपोश उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment