फतेहपुर, शमशाद खान । खेतों में पराली जलाने व कम्बाइन हारवेस्टरों को पुलिस द्वारा सीज कर किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर किसानोें ने कलेक्ट्रेट आकर जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अनावश्यक उत्पीड़न पर रोक लगाये जाने की आवाज उठायी गयी।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में किसानों ने बताया कि जनपद के किसानों की फसल समय पर उन्हें प्राप्त हो तथा फसल कटाई जैसी बहुत बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सके इसके लिए कम्बाइन हारवेस्टर मशीनों का संचालन करवाते
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते किसान। |
हैं। बताया कि इस बार खरीफ फसल की कटाई में बिना एसएमएस लगाये हुए हरवेस्टर मशीन चलाने पर मशीन को पुलिस विभाग द्वारा सीज किया जा रहा है। जो सही नहीं है। किसानों को पराली न जलाये जाने हेतु जागरूक करते हुए पराली जलाने को प्रतिबन्धित किया जाये। किसानों ने मांग किया कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेतेे हुए अतिशीघ्र इस समस्या का निस्तारण किया जाये। जिससे कम्बाइन हारवेस्टर संचालकों को उक्त प्रकरण पर प्रशासनिक उत्पीड़न से मुक्ति मिल सके। इस मौकेे पर अजीत कुमार, राघवेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द्र, अमित सिंह, अजय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मो0 मुस्तफा, आशीष प्रताप सिंह, दीपक सिंह चंदेल आदि माजूद रहे।
No comments:
Post a Comment