शस्त्र के लिए आवेदन, आर्थिक मदद को शासन को भेजा पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बुधवार को पुलिस लाइन में मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस उप महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खरौंध गांव में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना व आत्महत्या के मामले में मां की तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना जताते हुए हर संभव मदद के लिए डीएम को निर्देश दिए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही कराई जाएगी। पीड़ित परिवार के आर्थिक मदद को शासन को पत्र भेजा गया है। घटना में लापरवाह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए दो क्षेत्राधिकारियों की टीम से मामले की विवेचना करा रहे हैं। किसी भी दशा में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी है। तनाव स्थिति को शांत कराया है। गांव में पुलिस बल तैनात किया है। पीड़ित परिवार की मांग पर शस्त्र के लिए आवेदन कराया है। इस मौके पर डीएम शेषमणि पाण्डेय, प्रभारी एसपी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय मौजूद रहे।
पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते आयुक्त, डीआईजी, डीएम।
अंतिम संस्कार में उमड़ा हुजूम
चित्रकूट। गांव में तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही। प्रशासन की मौजूदगी में मृतक किशोरी का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान भारी हुजूम एकत्र था। ग्रामीणों की आंखें नम रही। मानवता को शर्मसार करने वाले घटना के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के स्वर गूंज रहे थे।
प्रतिरोध सभा कर जताया विरोध
चित्रकूट। नौजवान भारत सभा के पदाधिकारियों ने कैमहा पुरवा में गैंगरेप की घटना से आहत दलित बेटी की आत्महत्या को लेकर भैरमपुर गांव में प्रतिरोध सभा की। कहा कि रेप के बाद रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। आरोप लगाया कि पुलिस मामले को रफादफा करने में जुटे रहे। प्रदेश महिलाओं के लिए नर्क बन चुका है। घटनाएं लगातार हो रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। ऐसे में सरकार इस्तीफा दे। इस मौके पर राहुल, रवि, राजेन्द्र, मनीष, सुरेश, अंकुल, धर्मेन्द्र, कृष्णा, दीपक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment