बबेरू, के एस दुवे । रोडवेज बस स्टैंड का क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने उद्घटन दिया और रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बे के कमासिन रोड स्थित पुरानी तहसील को रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने की मांग काफी अरसे से चली आ रही थी। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर वह दिन आया, जब क्षेत्रीय जनता की मांग पूरी हुई। पुरानी तहसील, एकइसाइज इंसपेक्अर, आवास व जलकल विभाग के जर्जर आवासों को ध्वस्त कराकर रोडवेज
![]() |
बस को हरी झंडी दिखाते विधायक चंद्रपाल कुशवाहा |
बस स्टाप बनाया गया। क्षेत्रीय विधायक श्री कुषवाहा ने बस को हरी झंडी दिखाकर बस स्टाप से गंतव्य के लिए रवाना किया। विधायक श्री कुषवाहा ने बताया कि यहां से रोडवेज बसें बबेरू से अतर्रा, नरैनी, कालिंजर, अजयगढ़, पन्ना, फतेहपुर, रायबरेली, महोबा, राठ, उरई, पैलानी, सुमेरपुर, हमीरपुर, घाटमपुर, कानपुर, राजापुर, बांदी पोखरी, सरैंया, मानिकपुर, कमासिन, दांदौघाट, खागा, फतेहपुर, लखनऊ आदि स्थानों के लिए यात्रियों को सुविधाएं मिल सकेंगी।
No comments:
Post a Comment