बेटी ना होगी तो रोटी कौन खिलाएगा ....
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । स्वामी नगर स्थित नहर वाली माता के परिसर में शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में जानो बेटी का मोल एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । नवरा़त्र के दिन कन्या को घर घर ढूंढ कर निमंत्रण दिया जाता है लेकिन हमारी माताएं जन्म लेने से पहले ही नष्ट कराने के लिए सोचती हैं लेकिन ऐसा नहीं कराना चाहिए । संस्था सचिव राम प्रकाश गुप्ता ने कविता के माध्यम से विचार व्यक्त व्यक्त किए।
लक्ष्मी नहीं घर में होंगी तो घर को कौन बनाएगा, वोलो बेटी की हत्या अगर होगी , तो रोटी कौन खिलाएगा । उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति यह श्रद्धा आम दिनों में भी रहनी चाहिए। यदि कन्या भ्रूण हत्या पर लोग जागरूक नहीं हुए तो आने वाले दिनों में कन्याओं के पूजने का संकट पैदा हो जाएगा। इस अवसर पर सुमन चौहान, कु. चॉदनी, राघिका, मुस्कान, अंजली, प्रिया, रोशनी, अन्जू, श्रूती , प्रियंका, विशाखा , कंचन सिंह, राकेश जैन, नरेन्द्र मिश्रा, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नीरज राजपूत, दीपक शुक्ला, नाहर सिंह भदौरिया, पीके, देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment