पुलिस महानिरीक्षक ने कार्यालय परिसर में पटेल चित्र पर अर्पित किए पुष्प
एसपी ने कोरोना वारियर्स, डाक्टर और पुलिस बल के साथ किया मार्च पास्ट
बांदा, के एस दुबे । सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण ने कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सरदार प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आईजी ने मातहतों को राष्ट्र की एकता और अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इधर, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने फोर्स के साथ शहर में मार्च पास्ट किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मार्च पास्ट में कोरोना वारियर्स, चिकित्सक और भारी पुलिस बल शामिल रहा।
![]() |
कार्यालय परिसर में शपथ दिलाते आईजी के. सत्यनारायण |
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पर पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र द्वारा कार्यालय प्रांगण में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा हमारे देश के लिए किए गए कार्यों एवं देश में एकता अखंडता तथा सुरक्षा बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातो की जानकारी दी गई।
![]() |
मार्च पास्ट के दौरान शहर में भ्रमण करते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी |
इधर, पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने मार्च पास्ट की रैली का शुभारंभ किया। इसके पूर्व एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। साथ ही कोरोना वारियर्स के साथ शहर क्षेत्र में मार्च पास्ट निकालकर एकता का संदेश दिया गया। जनपद के समस्त थाना इकाइयों सहित एसपी कार्यालय में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया थां एसपी ने एकता का संदेश देते हुए कोरोना वारियर्स तथा डाक्टर और पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण कर सरदार पटेल के चित्र के साथ एकता का संदेश दिया गया। एकता संदेश रैली का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शुरू किया गया। पैदल मार्च कर शहर के अलीगंज बाबूलाल चैराहे पर मार्च का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment