चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास खण्ड़ पहाड़ी में कार्यरत सभी संकुल शिक्षकों, एआरपी को संकल्प दिलाया है। संकुल शिक्षकों के उन्मुखीकरण को मीटिंग का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से हुआ। जिसमें डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी, मेंटर विकास खण्ड़ पहाड़ी, जनपद में कार्यरत एसआरजी, ब्लॉक के सभी एआरपी, सभी 70 संकुल शिक्षकों नें प्रतिभाग किया। मीटिंग में ई-पाठशाला फेज 2 के सफल कार्यान्वयन, अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को ई-पाठशाला सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराना, शिक्षक, अभिभावक मीटिंग के माध्यम से दीक्षा एप, रीड़ एलांग एप के अधिकाधिक प्रयोग, मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को
![]() |
मीटिंग में जानकारी देते बीईओ। |
क्रमशः टीएलएम निर्माण, गृहकार्य पत्रक निर्माण कार्यशाला का विद्यालयों में आयोजन, प्रतिदिन ग्राम क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों को कार्यपत्रक उपलब्ध कराना, उनकी जांच, दीक्षा एप पर शिक्षकों के सभी अनिवार्य प्रशिक्षण, विद्यालयों को वाल पेंटिंग से सुसज्जित, विद्यालयों में प्रेरणा लक्ष्य, तालिका चस्पा कराना, विद्यालय प्रांगण में पोषण वाटिका का निर्माण रसोइया के माध्यम से कराना, रीडिंग कार्नर तथा सक्रिय पुस्तकालय का निर्माण, बाल संसद, मीना मंच का गठन, मिशन कायाकल्प के 14 बिन्दुओं पर विद्यालय के कार्य सम्पन्न कराने का प्रयास आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने ब्लाक के लिए लक्ष्य एवं कार्य योजना प्रस्तुत की। इस मौके पर एआरपी कमलेश सिंह परिहार, प्रमोद शुक्ला, कंधई प्रसाद, शिवप्रेम याज्ञिक, पुष्पेन्द्र सिंह के साथ मीटिंग हुई। जिसमें एआरपी समूह के साथ योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी नें मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment