हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित सभी प्रकार के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किए जाएं । सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। । सभी प्रकार की परियोजनाओं में धनराशि व्यय होने के बाद उसका उपभोग प्रमाण पत्र अवश्य दिया जाए । उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में जो धनराशि अवमुक्त की जा रही है उसके सापेक्ष भौतिक प्रगति अवश्य प्राप्त होनी चाहिए। जनपद की रैंकिंग प्रभावित ना हो इसके लिए
सभी कार्य समय से पूर्ण किए जाए। हमीरपुर मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य में द्वितीय श्रेणी के ईँट का प्रयोग करने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता / प्रोजेक्ट मैनेजर का जवाब तलब किया है । मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी विकास , विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता तथा अन्य संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment