फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । ग्राम अकबरपुर स्थित नीम करोली आश्रम के परिसर में शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद के तत्वाधान में वृन्दावन नीम करोली आश्रम के महंत धर्म नारायण शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत धनेश्वर मेहता तथा अध्यक्षता कंचन सिंह ने की । संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ करना भयानक त्रासदी देखना है । मुख्य अतिथि धनेश्वर ने कहा कि पर्यावरण का
संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे बड़े ही सहायक होते हैं । कंचन सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए । राष्ट्रीय पर्व जन्मदिन राष्ट्रीय त्यौहार हम सभी को पांच-पांच पौधे लगाएं और इसके साथ ही पेड़ पौधे की सुरक्षा का संकल्प लेना अति आवश्यक है । आश्रम के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए । इस अवसर अवधेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विनीत शर्मा, महावीर आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment