फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । गुरुवार को जिला मुखायायुक्त बाल मुकुंद प्रसाद के निर्देशानुसार सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आगरा मंडल राकेश सैनी की अध्यक्षता मे गिरधारी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा बिषय पर गाइड बिंग बताया गया । आत्म रक्षा, गुड व बेड टच के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को डॉ अशोक अनुरागी , अश्वनी जैन, डॉ सहदेव सिंह चौहान, आनंद बाबू, कोमल सिंग, डॉ कान्ति शर्मा, विनीता चौधरी आदि ने संबोधित किया। इस कार्य क्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल गंगवार ने महिला शक्ति
विनीता चौधरी, कृष्णा यादव, सुनीता चौधरी, मेघा चौहान, सुष्मिता सिंह, रजनी , सपना वर्मा, प्रतिज्ञा मिश्रा को प्रमाण पत्र देकर संमानित किया। कार्यक्रम मे कोमल ओपन ग्रुप , भारतीय इण्टर कॉलेज धातरी, राजकीय महाविद्यालय सिरसागंज , के आई कॉलेज , एम् डी जैन इंटर कॉलेज, गिरधारी इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। कार्य क्रम मे राकेश सैनी, डॉ सहदेव सिंह चौहान, विनीत कुमार, संजीव कुमार, सतेंद्र कुमार , विनीता चौधरी, सुनीता चौधरी, मेघा चौहान, सुष्मिता सिंह,रजनी , सपना वर्मा, प्रतिज्ञा मिश्रा आदि थे । संचालन आनंद बाबू व् शिवराम सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment