फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चैराहे पर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन तभी गतिशील होता है जब संगठन के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि कोरोना के कारण काफी समय से परिषद के कोई कार्यक्रम नहीं हो सके। जिस कारण कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आपसी संबंध नहीं हो पाया। अब सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यक्रम किए जा सकते हैं इसलिए जनपद में नवंबर माह में
![]() |
बैठक करते वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारी। |
एक प्रांतीय सम्मेलन की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने प्रांतीय सम्मेलन पर विस्तार से बताते हुए कहा कि नवंबर में दीपावली के उपरांत सुमंत गुप्ता के निर्देशानुसार तारीख तय की जाएगी। एक नवंबर को परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुमंत गुप्ता का आगमन होगा। बैठक में युवा अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि एक नवंबर को होने वाली बैठक में कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष का नेतृत्व प्राप्त हो सकेगा। बैठक में वेद प्रकाश गुप्ता, अरुण कुमार जायसवाल, नरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, राधेश्याम हयारण, सावन गुप्ता, आशीष अग्रहरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment