शोहदों ने घर में घुसकर छात्रा की गोली मार की हत्या
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
एसएसपी सचिन्द्र पटेल सहित आलाधिकारी व कई थानों का फोर्स पहुँचा मौके पर
इंटर की थी मृतक छात्रा
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाक बंगला गली नंबर दो निवासी अजय चक की 16 वर्षीय पुत्री ईशु की देर रात्रि करीब 12 बजे तीन लोगों ने घर के गेट में लात मारकर गेट खोल मारपीट करते हुए गोली मार हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक वो सभी लोग घटना के दौरान छत पर थे । वहीं पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर तीन में से दो आरोपियों , जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है , को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । वहीं पुलिस मृतका के पिता एवं मां के बयानों में भी अंतर होने के चलते अब घटना की बारीकी से पड़ताल में जुटी है। इधर आस पड़ोस के लोगों के अनुसार पुलिस के आने के बाद ही घटना के बारे में पता चलने की बात कही जा रही है ।
![]() |
मृतका छात्रा का फाइल फोटो । |
घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब डेढ़ बजे मौके पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सहित कई थानों का फोर्स पहुँच गया। घटना को लेकर मृत किशोरी के पिता ने सारी जानकारी दी । साथ ही घटना का कारण बताया कि उनकी बेटी उसी क्षेत्र के एनएच 2 स्थित माताप्रसाद कलावती स्कूल में इंटर की छात्रा थी । वहीं एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर में एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या की सूचना मिली थी । मुख्य आरोपी सहित दो युवकों को पकड़ लिया गया है तथा उनसे पूरी घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है ।
![]() |
जानकारी पर पहुंचे एडीजी व आईजी आगरा व दोनों अधिकारी परिजनों से मिलते । |
एडीजी व आईजी पहुँचे फ़िरोज़ाबाद, किया मौका मुआयना
फ़िरोज़ाबाद । थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाक बंगला गली में छात्रा ईशु चक की गोली मार हत्या के मामले को लेकर शनिवार दोपहर में एडीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश फ़िरोज़ाबाद पहुंचे। इस दौरान जहां मृतक छात्रा के घरवालो से मुलाकात की, तो वहीं मौका मुआयना करने के साथ थाना रसूलपुर पहुँचे। एसएसपी
सचिन्द्र पटेल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से बात की। मीडिया से बात करते हुए एडीजी अजय आनंद ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता ने कुछ पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए तीन आरोपियों के नाम तहरीर में बताए थे इसके अलावा तीन अन्य लोगों पर शंका जताई थी । मुख्य आरोपी से पूछताछ चल रही है ।
No comments:
Post a Comment