आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
जसपुरा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा में पैलानी कस्बे से मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए केन नदी जा रहे थे, तभी केन पुल के पहले लोडर चालक की लापरवाही से लोडर पलट गया जिसमें से लगभग दो दर्जन बच्चे व लोग थे। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। चालक को तुरंत ही बांदा ले जाया गया। वहीं एक को पैलानी के प्रथामिक
![]() |
अस्पताल में भर्ती घायल |
स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जबकि छह लोगो को जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आये। घायलों में शोभित (17), शिवांशु (14), शिजल (10), सुमित (20), रोहित (25) को जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर प्रथामिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पैलानी के तहसीलदार राजीव निगम ने जसपुरा में घायलों का हाल जाना।
No comments:
Post a Comment