शिविर में ८०० बीड़ी मजदूरों, कामगारों का लिया गया आवेदन।
करारी, कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल । सदर तहसील के मुकीमपुर स्थित बीओसी वर्कर फेडरेशन आफ इंडिया के जिला कार्यालय में बुधवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीड़ी मजदूरों के डिजिटल
कार्ड पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब ८०० बीड़ी मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए डिजिटल श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन लिया गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी वितरित की गई।
करारी के मुकीमपुर स्थित बीओसी वर्कर फेडरेशन आफ इंडिया के जिला कार्यालय में बुधवार को श्रम कल्याण संगठन भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा पंजीयन शिविर लगाया गया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत मजदूरों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्याण एवं उपकर आयुक्त चन्द्र देव ने बताया कि सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए ११ राष्ट्रीय जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित
हैं। इससे बीड़ी श्रमिकों के जीवन यापन के लिए जैसे सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा सहायता योजना, बच्चों की शिक्षा संबंधित सहायता छात्रवृत्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, बालिका मदद योजना, पुत्री विवाह योजना,पेंशन योजना,आवासीय योजना, मनोरंजन योजना, मृत्यु एवं अंत्योदय सहायता योजना आदि तमाम लाभकारी योजनाएं श्रमिकों को डिजिटल कार्ड के माध्यम से मिलेगी। विशिष्ट अतिथि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य राजनाथ ने भी मजदूरों के लिए सरकार की तरफ से चल रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी मजदूरों आह्वान किया कि सभी लोग अपना अपना पंजीकरण कराएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस दौरान करीब ८०० श्रमिकों ने डिजिटल श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया। इस मौके बीओसी वर्कर फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष कलीम हाशमी, राजेश कुशवाहा, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, संदीप मौर्य, फूलचन्द्र पाल, जंग बहादुर, लाल बहादुर, लक्ष्मण प्रसाद, शैलेश गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment